सरसों के मसाले वाली मछली ऐसे बनायेंगे तो सब तारीफ करेंगे

1M views Dec 30, 2022
publisher-humix monibe.com

फिश करी तो हर किसी को पसंद आती है. खाने से इसका बेहतरीन स्वाद हमें मिलता है. लेकिन इसे मछली स्वाद बनाने का तरीका हमें पता होना चाहिए. मछली करी एक बंगाली डिश है. लेकिन इसे देश विदेश के सभी लोग पसंद करते हैं. सर्दियों के मौसम में इसे खाने का स्वाद अलग होता है. इसे बनाना भी बहुत ही आसान है और हम इसे अपने घर पर आसानी से बना कर खा सकते हैं. नॉनवेज वालों के लिए तो यहां एक बेहतरीन डिश है. शादियों और पार्टियों में मछली करी हमें ज्यादा देखने को मिलती है. इसके के अलावा ढाबा और रेस्टोरेंट में फिश करी काफी टेस्टी बनाई जाती है. हम भी इसी प्रकार अपने घर पर एक नए अंदाज में आज बनाएंगे. मछली पानी में रहने के कारण इसमें आयरन ज्यादा रहता है. और डॉक्टर भी हमें सलाह देते हैं हैं कि मछली खाओ. आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो तीखी, चटपटी और रसीली टेस्टी मछली करी रेसिपी. इसे बनाने के लिए हमें मछली को मसालों के साथ मैरीनेट किया जाता है. इसके बाद इसे फ्राई किया जाता है. फिर इसे मसालेदार ग्रेवी में पकाया जाता है. ऐसा करने से इसके स्वाद का गुण और भी बढ़ जाता है. मछली बहुत ही आसानी से पक जाती है. इसे पकने के लिए बहुत ही कम समय लगता है. तो आइए देखते हैं. कैसे बनाते हैं मछली करी. आप भी इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ कर एक बार इसे जरूर अपने घर पर बनाएं और हमें कमेंट और फॉलो करना ना भूलें. झींगा करी ऐसा बनाएंगे तो मांग मांग कर खाएंगे फिश पकोड़ा फ्राई ऐसे बनाएं के धूम मचा दे फिश करी बनाने की सामग्री रोहू मछली 500 ग्राम 1 प्याज का पेस्ट अदरक लहसुन का पेस्ट 2 टेबल स्पून

#Cooking & Recipes
  # Fish & Aquaria
  # Fishing
  # Healthy Eating
  # Pop Music
  # Rock Music
  # Urban & Hip-Hop