ब्लाउज की ये डिजाइंस बदल देंगी आपकी सिंपल साड़ी का पूरा लुक
साड़ी कितनी भी सिंपल हो मगर उसके साथ अगर ब्लाउज स्टाइलिश होगा, तो आपके लिप्स में चार-चांद लग सकते हैं। यह बात महिलाओं को अच्छी तरह से पता है और इसलिए नई साड़ी खरीदने के साथ ही वह ब्लाउज के नए डिजाइन तलाशने लग जाती हैं। साड़ी बेशक 200 रुपये की ही हो, मगर ब्लाउज की बेहतरीन डिजाइन उसके पूरे लुक को बदल देती है। ब्लाउज में केवल नेकलाइन ही नहीं बल्कि स्लीव्ज की डिजाइंस भी बहुत महत्वपूर्ण होती हैं और ब्लाउज को डिजाइनर बनाने में सहयोग देती हैं। आज हम आपको कुछ पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज की डिजाइंस दिखाएंगे। आपको बता दें कि यह बहुत ही पुराना फैशन है और एक बार फिर से ब्लाउज में पफ स्लीव्स का कमबैक हुआ है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को कैरी करके आप रॉयल और रेट्रो दोनों लुक पा सकती हैं। तो चलिए पफ स्लीव्ज वाले ब्लाउज की कुछ डिजाइंस देखते हैं। इसे जरूर पढ़ें- 45 की उम्र में ब्लाउज के ये डिजाइंस आपको देंगे ग्लैमरस लुक पफ स्लीव्ज क्या होती हैं? पफ स्लीव्ज वाले ब्लाउज बनवाने से पहले आप यह जरूर जान लें कि आखिर पफ स्लीव्ज कैसी नजर आती हैं। इस तस्वीर को देखने पर आपको यह अंदाजा तो लग ही गया होगा कि पफ स्लीव्ज में आपके शोल्डर पर पफ होता है। अब यह बात आपकी पसंद पर निर्भर करती है। आपको पफ में वॉल्यूम कितना रखना है। हालांकि, आपके शोल्डर ब्रॉड हैं तो आपको पफ में कम वॉल्यूम रखना चाहिए और यदि शोल्डर ब्रॉड नहीं हैं तो आपको ज्यादा वॉल्यूम वाली पफ स्लीव्ज बनवानी चाहिए। Hz फैशन टिप - पफ ब्लाउज के साथ आप फुल और हाफ दोनों तरह की स्लीव्ज बनवा सकती हैं। इसे जरूर पढ़ें- टर्टल नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ ऐसे हेयर स्टाइल को चुनें, दिखेंगी एलिगेंट शॉर्ट पफ स्लीव्ज इस तस्वीर में एक्ट्रेस शेफाली शाह ने ब्लैक पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज कैरी किया और इसके साथ एबस्ट्रैक्ट प्रिंट वाली साड़ी पहनी है। अगर आप भी प्लेन पफ स्लीव्स वाला ब्लाउज पहन रही हैं, तो उसके साथ प्रिंटेड साड़ी पहन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आप पाइपिंग और स्लीव्ज पर लाइट एम्ब्रॉयडरी भी कर सकती हैं, जो आपके ब्लाउज के लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देगी। Hz फैशन टिप - पतले हाथों पर इस तरह की स्लीव्ज डिजाइन अच्छी लगेगी।